स्कूल जाने की राह हुई आसान, बालिकाओं को मिली निशुल्क साईकिल
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना में कक्षा नौ की बालिकाओं को साइकिलों का वितरण नगर परिषद मकराना की सभापति समरीन भाटी के मुख्य आतिथ्य मे किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अब्दुल वहीद खिलजी ने की जबकि एसईबीईओ रवि राठौड़ विशिष्ट अतिथि थे। साइकिल वितरण प्रभारी हंसराज ने बताया कि सत्र 2020-21 की 23 बालिकाओं तथा सत्र 2021-22 की 34 बालिकाओं को साइकिलों का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि समरीन भाटी ने कहा कि साइकिल वितरण योजना राज्य सरकार का बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वाला एक अनूठा कदम है। आज बालिकाएं हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वाली सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे मे भी जानकारी दी। प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद खिलजी ने विद्यालय की टूटी हुई चार दीवारी के बारे मे सभापति को अवगत कराया, साथ ही विद्यालय में बरसात के मौसम में पानी के भराव के बारे में भी ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम मे समाजसेवी साजिद भाटी, पार्षद मोहम्मद इरशाद, पार्षद प्रतिनिधि मन्सूर अख्तर चौधरी ने भी शिरकत की। इस मौके पर साईकिल वितरण प्रभारी हंसराज, मेवाराम, रामदेव पारीक, रामनिवास किरडोलिया, भंवरलाल हर्षवाल, अब्दुल रऊफ, शाहरुख अली, कमलेश कुमारी, रामेश्वर लाल डूडी, हीराराम सोहू, दुर्गा प्रसाद व्यास, नवरतन देव, धन्नाराम, मांगीलाल गुर्जर, पोखरमल, दशरथ गोड, योगेश कुमार, कैलाश चन्द विश्नोई, चेतन प्रकाश, आनन्द कंवर, परसाराम, सुशील बाजिया सहित अनेक अभिभावक उपस्थित थे।