मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु विद्यार्थियों को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) मकराना उपखण्ड के ग्राम बूड़सू में स्थित सरस्वती बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों में खांसी जुकाम बुखार के लक्षण मौसम के हिसाब से अधिक देखे जाने पर विभिन्न आयुर्वेद औषधियों से निर्मित काढा पिलाया गया। डॉक्टर सत्य प्रकाश के निर्देशन में कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए सभी छात्रों ने इस काढ़े का सेवन किया। संस्था प्रधान नवल किशोर पारीक ने बताया कि इस प्रकार का काढ़ा पूर्व में भी विद्यालय में डाक्टर्स के निर्देशन में पिलाया गया था आगे भी काढा तीन चरणों में विद्यालय में पिलाया जाएगा। इस दौरान संस्था निर्देशिका संतोष सैनी, कंपाउंडर रमेश चंद्र मीणा, अंकेश मीणा, तनसुख सोनी, जयश्री सोनी, निकिता सोनी सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।