सरकारी कर्मचारी व दबंग लोगों ने खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वा कर डाला गरीबों के हक पर डाका,ग्राम पंचायत कौरेर का है मामला

Jun 9, 2020 - 02:37
 0
सरकारी कर्मचारी व दबंग लोगों ने खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वा कर डाला गरीबों के हक पर डाका,ग्राम पंचायत कौरेर का है मामला

डीग भरतपुर

डीग- 8 जून सरकारी कर्मचारी व दबंग लोग खाद्य सुरक्षा सूची में अपना नाम जुड़वा कर गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं। ऐसा ही एक  मामला डीग पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कौरेर  में सोमवार को प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर एसडीएम डीग सुमन देवी ने 20 लोगों को नोटिस जारी कर 15 दिन में राजकोष में उनके द्धारा अनुचित रूप से लिए गए गैहू  का पैसा जमा करा कर रसीद प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। पैसा जमा नहीं कराने पर विभागीय अधिकारियों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। एसडीएम द्वारा जारी लिस्ट में उदयवीर सिंह पुत्र अमर सिंह, देवी सिंह पुत्र तुलाराम, बाबूलाल पुत्र चिरंजी, रोहतास सिंह पुत्र मुखराम, सतवीर सिंह पुत्र दीवान सिंह, सुभाष सिंह पुत्र खऱग सिंह, गिर्राज पुत्र रामजीलाल, तोताराम पुत्र हरचंद, देवेंद्र सिंह पुत्र नवाब सिंह, पूरन सिंह पुत्र गोविंद सिंह, रामजीलाल पुत्र प्यारेलाल, रामेश्वर दयाल पुत्र हरिशंकर, विजय सिंह पुत्र नेमी, सुरेश पुत्र छिददी , छत्रपाल सिंह पुत्र रूपचंद, श्रीपाल सिंह पुत्र मुंशी सिंह, चंद्रपाल सिंह पुत्र अमर सिंह इनका राशन कार्ड डिलीट हो गया है, संतोष कुमार पुत्र बद्री प्रसाद, महेश पुत्र मंगतू एवं राजेश देवी पत्नी राधारमण  के नाम शामिल है ।जिनसे प्राप्त गेहूं 20510 किलोग्राम का 27 प्रति किलो के हिसाब से 5 लाख 53 हजार 770 रुपए वसूल किया जाएगा। इसके साथ ही इसी पंचायत में 22 ऐसे भी लोग जिनके पास ज्यादा जमीन है । जिनका राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में नाम दर्ज था जिनको एसडीएम सुमन देवी द्वारा अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस दिए थे लेकिन इन लोगों ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया जिसके चलते 22 लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची से निष्कासित कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि  ऐसे ही मामले पूर्व में डीग की ग्राम पंचायत अऊ में 17 लोग व ग्राम पंचायत जाटोली थून में 11लोग थे जो खाद्य सुरक्षा सूची में  नाम जुड़वा कर अनुचित लाभ ले रहे थे , इन सभी लोगों को एसडीएम द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow