कुलदीप हत्याकाण्ड के सम्बध में सोशल मीडिया पर लाईक, फोलो, कमेंटस् करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर,राजस्थान
महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेन्ज, भरतपुर व जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा सोशल मीडिया पर अपराधी / गैंगस्टर का महिमा मण्डन करने वाले व सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अति.पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के सुपरवीजन में वृत्ताधिकारी वृत शहर नगेन्द्रसिंह, वृत्ताधिकारी वृत ग्रामीण पिन्टू कुमार आरपीएस के नेतृत्व में थाना कोतवाली भरतपुर व थाना उद्योगनगर द्वारा हिस्ट्रीशीटर कुलदीप हत्याकाण्ड के आरोपियों के द्वारा हत्या के सम्बध में सोशल मीडिया पर भेजे मैसेज पर कमेंट एवं लाईक करने वाले 11 आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफतार किया गया है।
1. थाना उद्योगनगर:- थानाधिकारी महेन्द्र कुमार पु.नि. के नेतृत्व में साहबसिंह हैंड कानि. मय टीम गठित द्वारा आज दिनांक 17.07.2023 को कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया पर कुलदीप मर्डर केश के सम्बंध में फेसबुक पर लाईक व कमेन्टस् करने वाले फॉलोअर्स 1. अनिल पुत्र रामभरोसी उम्र 31 साल, 2. गिरवर पुत्र सरदारसिंह उम्र 28 साल, 3. अभिषेक पुत्र किशन उम्र 22 साल, 4. शुभम पुत्र हाकिमसिंह उम्र 26 साल, 5. सत्यवीर उर्फ बौना पुत्र रामवृक्ष उम्र 29 साल, 6. रिंकूसिंह पुत्र कुन्दनसिंह उम्र 25 साल, 7. चन्द्रभानसिंह पुत्र राजेन्द्रसिंह उम्र 30 साल, 8. बलराम पुत्र कैलाशचंद उम्र 19 साल जातियान जाट निवासियान तीन थोक जघीना थाना उद्योगनगर व 9. सोनवीर पुत्र रनधीरसिंह जाति जाट उम्र 40 साल निवासी चार थोक जघीना थाना उद्योगनगर को गिरफ्तार किया गया है।
2. थाना कोतवाली भरतपुर:- थानाधिकारी दिनेश कुमार पु.नि. के नेतृत्व में राकेशमान स.उ.नि. मय टीम गठित द्वारा आज दिनांक 17.07.2023 को कार्यवाही करते हुये सोशल मीडिया पंकज कृपाल जघीना ग्रुप पर कुलदीप मर्डर केश के सम्बंध मे फेसबुक पर लाईक व कमेन्टस् करने वाले फॉलोअर्स 1. केशव पुत्र दीपचंद जाति मीना उम्र 24 साल निवासी गांधीनगर कॉलोनी कोतवाली भरतपुर व 2. पवन पुत्र चरनसिंह जाति कोली उम्र 19 साल निवासी सुभाषनगर थाना कोतवाली भरतपुर को रेल्वे स्टेशन भरतपुर से गिरफ्तार किया गया है।
नोट:- सोशल मीडिया पर भेजे मैसेज पर कमेंट एवं लाईक करने वालो के विरूद्व भरतपुर पुलिस की लगातार निगरानी जारी है जिनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के लिये भरतपुर पुलिस प्रतिबद्ध है।