रविवार को दूसरे दिन भी बंद रहे बयाना के बाजार, लाॅकडाउन का दिखा असर

Aug 24, 2020 - 01:00
 0
रविवार को दूसरे दिन भी बंद रहे बयाना के बाजार, लाॅकडाउन का दिखा असर

बयाना,भरतपुर 
बयाना (23 अगस्त)। बयाना कस्बे में रविवार को दूसरे दिन भी सभी बाजारों सहित अनाज मंडी व सब्जी मंडी भी दिनभर बंद रहे। जिससे वहां दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। अधिकांश लोग भी घरों से बाहर नही निकले। इस दिन कस्बे में तो लाॅकडाउन का असर प्रभावी देखा गया। किन्तु गांवों में इसका कोई असर नही रहा। यू ंतो कस्बे के गली मौहल्लों व विभिन्न काॅलोनीयों में स्थित चायपान व सब्जी एवं किराने की दुकानें खुली रही। बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों व भरतपुर जिले में कोरोना संक्रमण दिनोंदिन बढता देख जिला प्रशासन की ओर से समुचे भरतपुर जिले में दो दिवसीय साप्ताहिक लाॅकडाउन घोषित किया गया है। जिसके तहत शनिवार व रविवार को कस्बों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के भी सभी बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे व जीरो मोबिलिटी की पालना करनी होगी और अन्य दिनों में भी बाजारों के खोलने का समय घटाकर प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक कर दिया गया है। इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यवसाईयों व अन्य लोगों के विरूद्ध कडी कार्रवाही की चेतावनी दी गई है। 

  • संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow