महिलाओं ने चौथ माता का व्रत रखकर पति की दीर्घायु की कामना की
सकट (अलवर,राजस्थान) कस्बा सहित आस-पास के गांव व ढाणियों में शुक्रवार को महिला श्रद्धालुओं ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए अपने घरों पर रहकर ही वैशाख माह की चतुर्थी को चौथ माता का व्रत रखकर पति की दीर्घायु की कामना के साथ ही परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। चौथ माता मंदिर के पुजारी शरद पाराशर ने बताया कि शुक्रवार को कस्बा स्थित चौथ माता मंदिर पर चौथ माता का दो दिवसीय वार्षिक मेले का शुभारंभ हुआ था। और इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु व परिवार की सुख समृद्धि के लिए चौथ माता का व्रत रखती है। लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव वह कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए। महिला श्रद्धालुओं ने अपने घरों पर रहकर ही चौथ माता का व्रत रखा और माता की ज्योति देखकर वह रात्रि में चंद्रमा का दीदार कर अपना व्रत पूरा किया। उन्होंने बताया कि चौथ माता मंदिर में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए चौथ माता की महा आरती की गई। वह मंदिर में विराजित चौथ माता संतोषी माता हनुमान जी शिव जी भैरव बाबा की प्रतिमाओं की सुगंधित पुष्प झांकी सजाई गई।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट