ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने राज्य मंत्री गुढा को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) गुढ़ागौड़जी- लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनूं के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राजस्थान सरकार मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ट्रस्ट प्रभारी मनोज गनोलिया ने बताया कि दिव्यांगों व विधवा महिलाओं की पेंशन बढ़ाने हेतु यह ज्ञापन दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि वर्तमान में
राजस्थान में दिव्यांगो व विधवा महिलाओं को पेंशन के रूप में 750 रुपए मिल रहे है। जबकि अन्य राज्यों में 22 सौ रुपये तक पेंशन मिल रही है। दिव्यांगो व विधवाओं महिलाओं का जीवकोपार्जन के अन्य साधन नही होने के कारण इस मंहगाई के दौर में 750 रुपये बेहद कम राशि है। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के द्वारा दिव्यांगो व विधवा महिलाओं की पेंशन बढ़ाने की मांग पिछले दो साल से की जा रही। ज्ञापन देने वालों में ट्रस्ट के सदस्य मनीष सिसोदिया, मुकेश कुमार, मनोज, विक्रम सिंह, महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।