युवा वर्ग ने गाँव की नालियों की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
युवाओं ने गाँव की नालियों की जब की साफ सफाई, गाँव के लोगों की खूब बटोरी वाह-वाही
जनूथर (भरतपुर, राजस्थान) एक ओर जहाँ देश-प्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना की समस्या से जूझ रहा है वहीं इस कोरोना महामारी को मात देने की खातिर युवा वर्ग की कोरोना वारियर्स के रुप में दिलचस्पी जनसरोकार कार्यों से जुडे हर उस शख्स का दिल जीत लेती है जो विकास में सरकारी मशीनरी को कोसने की बजाय स्वयं की जिम्मेदारी को भलीभांति समझते हों।रविवार को उपतहसील जनूथर की निकटवर्ती ग्राम पंचायत दाँतलौठी में ऐसा ही नजारा उस समय देखने को मिला जब गाँव के युवाओं ने कोरोना महामारी में नालियों को साफ करने का बीडा उठाया।कोरोना महामारी में ग्राम पंचायतों में बजटीय अभाव के चलते गाँव में लडखडाई साफ सफाई व्यवस्था के चलते व्याप्त गंदगी की व्यथा को आखिर युवाओं ने बखूबी समझा और खुद ग्रामवासियों को गंदगी की समस्या से निजात दिलाने की खातिर गाँव में सफाई अभियान चलाया।उनके द्वारा गाँव के वार्ड संख्या 5 में पुरानी चौपाल से लेकर भौंमिया मंदिर तक जाने वाली दोनों तरफ की नालियों में व्याप्त कीचड को साफ किया गया।यूथ ब्रिगेड की ओर से गाँव में समय समय पर ये नालियों की सफाई की जा रही है ।यह उन लोगों के लिए काफी नसीहतभरा कदम हो सकता है जो गाँव में व्याप्त गंदगी की समस्या को लेकर अफसरों को फरियाद करने के साथ शिकायती पत्रों द्वारा समस्या समाधान की गुहार तो लगाते हैं मगर जिस परिवेश में वो रहते हैं उनका उस परिवेश से साक्षात संबंध होता है भला अपनी जिम्मेदारी भूल जाते हैं।इस सफाई अभियान में ग्रामींण युवा वासुदेव चौधरी मनोज सिंह भरत सिंह प्रेंम सिंह मुकेश अमर सिंह यदुवीर सिंह मौंजूद रहे।