36 कोम के युवाओं ने स्व. आनंद पाल् सिंह की चतुर्थ पुण्य स्मृति में किया साप्ताहिक रक्तदान
भीलवाड़ा (राजस्थान) मानव को मानव हो प्यारा, एक दूजे का बने सहारा भाव को लेकर रावणा राजपूत अपघात सेवा समिति भीलवाड़ा ने जज्बे के साथ 100 यूनिट के लक्ष्य को किया पार ,उत्साही रक्तवीरो ने 103 यूनिट का किया रक्तदान,
रविवार को आनंदपाल सिंह सांवराद की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर साप्ताहिक रक्तदान शिविर की कड़ी में चाैथा रक्तदान शिविर बनेड़ा तहसील के डाबला गांव में आयोजित किया गया इस दौरान रक्तदान शिविर में कुल 103 रक्तवीरो ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर के दौरान आनन्दपाल सिंह सांवराद की बेटी योगिता आनंदपाल सिंह,ने अपने पिता की चतुर्थ पुण्य तिथि पर भाव विभोर होते हुए युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया,व बताया की मानव जीवन मे रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है, यह मनुष्य के लिए जीवनदायिनी का काम करता है
इस दौरान युवा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जी गुढ़ा, अपघात सेवा समिति अध्यक्ष हरिकिशन सिंह कानावत, तहसील अध्यक्ष ललित सिंह भाटी, अपघात समिति तहसील अध्यक्ष छोटूसिंह भाटी, महावीर सिंह गोपालपुरा, गणपत सिंह गोपालपुरा, जगदीश सिंह शक्तावत, पवन सिंह, सोनू सिंह, सूरज सिंह, लोकेश सिंह, प्रकाश सिंह, दीपक सिंह, हेमराज सिंह, देवेश सिंह, भेरु सिंह, संजय सिंह, विजय सिंह पंवार, शंभूसिंह कानावत, राजवीर सिंह भोजरास, पुष्पेन्द्र सिंह, जय सिंह, साथ ही अन्य ग्रामीण महावीर सोनी, पंचायत समिति सदस्य रामप्रसाद गुर्जर, मोतीलाल जाट, कालु गुर्जर, राजू जाट, टीकम सेन, श्यामलाल जंगीड़, उकार बबलू जाट बबराणा, भोम गुर्जर, ताराचंद सेन, भैरू , गिरी . कान जीभाटी आदि उपस्थित रहे।