विप्र मेडिकल बैंक हेतु उपलब्ध करवाए ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेक्टर व सिलेंडर
भीलवाड़ा (राजस्थान) कोरोना काल में उत्पन्न विकट हालत के कारण अपने कई लोगों को मेडिकल उपकरणों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। इन विकट परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए विप्र फाउंडेशन भीलवाड़ा ने अपने लोगों के लिए सकारत्मक पहल करते हुए विप्र मेडिकल बैंक के स्थापना का संकल्प लिया
इस दौरान रविवार को विप्र महिला टीम ने ब्राह्मणों की कुई संजय कॉलोनी पर कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए संरक्षिका निर्मला जोशी ,सुमन त्रिवेदी ,माया बच्छ ,रंजना पाठक के मुख्य आतिथ्य में ऑक्सीजन कंसेंटेटरर मशीन ,ऑक्सीजन सिलेंडर की पूजा अर्चना करके आमजन के लिए उपलब्ध करवाने के लिए विप्र फाउंडेशनप्रदेश अध्यक्ष ज्योतिआशीर्वाद ,मानसी शर्मा ,,मधुबाला खंडेलवाल, अनुराधा ओझा ,साधना शर्मा ,मोनिका शर्मा ,नीरू गोपी चतुर्वेदी ,अखिलेश शर्मा सहित महिला टीम ने स्व कैलाश चंद्र सुलतानिया की स्मृति में विप्र मेडिकल बैंक समिति को सौंपा !
इस दौरान पूर्व सभापति दिनेश शर्मा ने कहा कि अतिशीघ्र अन्य मेडिकल उपकरणों का भी संकलन करके विप्र मेडिकल बैंक का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा !इस कार्यक्रम में बैंक अध्यक्ष हरीश ओझा ,विष्णु भट्ट , गोपी दादा, संजय शर्मा , केशव गोड , संजय औदिचय आदि समाज सेवी उपस्थित रहे।