शेरपुर स्थित सुप्रसिद्ध मंदिर बाबा लालदास मंदिर में हुई चोरी

Mar 10, 2021 - 00:11
 0
शेरपुर स्थित सुप्रसिद्ध मंदिर बाबा लालदास मंदिर में हुई चोरी

नौगांवा (अलवर,राजस्थान) गत रात्रि को अज्ञात चोर ने बाबा लालदास मंदिर शेरपुर में मंदिर के पीछे की दीवार से प्रवेश कर मंदिर व मन्दिर कैंटीन में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बाबा लाल दास मंदिर विकास कमेटी शेरपुर के अध्यक्ष रवि कपूर ने बताया कि रात्रि करीब 12 बजे चोर ने मन्दिर में दीवार कूदकर प्रवेश किया ।उक्त चोर ने मंदिर में स्थित कैंटीन का कैमरा व मंदिर के बाहर कैमरा बंद कर दिया। मंदिर की लाइट के तारों को हटाकर मंदिर की लाइट  को पूरी तरह से बंद कर दिया।तथा मंदिर स्थित कैंटीन से दो पीपे तेल,दो सिलेण्डर एक खाली एक भरा , 1 इनवर्टर 2 बैटरी तथा कैंटीन के गल्ले को तोड़कर उसमे से 22750 रूपए नकद चुरा लिए। चोर ने मंदिर गेट पर लगा ताला तोड़ दिया । मंदिर के अंदर पर घुसकर मंदिर की दानपात्र पेटिका को खोलने का प्रयास किया। चोर ने मंदिर की दानपेटिका बाहर का ताला तोड़ दिया परन्तु सेन्टर लॉक तोडने में असफल रहा जिस कारण मंदिर के दानपात्र की रकम चोरी होने से बच गई। मंदिर के अंदर लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात चोर दान पात्र की पेटिका का ताला तोड़ता नजर आ रहा है। चोर ने अपने मुह पर रुमाल बाँध रखा है। कैमरे से मिली सीसीटीवी फुटेज चोर ने मंदिर में लगभग 1.30 से 2 घण्टे तक चोरी करने का प्रयास किया।चोरी की सूचना पुलिस को मिलते ही लगभग रात्रि 2 बजे पुलिस मौके पर पहुंची तब तक चोर मौके से फरार हो चुके थे।मंदिर कमेटी की तरफ से नौगांवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पिछले कुछ माह से क्षेत्र में लगातार चोरिया बढ़ रही है। हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा लगी होने के कारण चोर आसानी से चोरी अपने राज्य में वापिस चले जाते हैं। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रवि कपूर ने बताया कि पुलिस प्रशासन को मंदिर में लगे कैमरों की सीसी टीवी की फुटेज सौप दी हैं तथा चोर को पकड़ने के लिए 5 दिन का समय दिया गया है यदि 5 दिनों में चोर नही पकड़ा जाता तो सर्वसमाज व क्षेत्रवासियो की बैठक कर सामुहिक निर्णय लिया जावेगा तथा उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की माँग की जावेगी। इस दौरान मंदिर कमेटी की तरफ से कमेटी अध्यक्ष रवि कपूर, नौगांवा सरपंच राजू सैनी, उपसरपंच महावीर शर्मा, राजू सोनी, कैलाश शर्मा, हेमन्त जांगिड़ ,गिर्राज शर्मा सहित अनेक सदस्य मौके पर मौजूद रहे।


 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................