नियम विरुद्ध नगर पालिका द्वारा निकाले गए लेटर को लेकर पार्षदों में भारी आक्रोश, कांग्रेसी पार्षदों ने ईओ को सौंपा लिखित ज्ञापन
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) तखतगढ़ नगर पालिका में नियम विरुद्ध प्रतिपक्ष नेता का नगर पालिका द्वारा निकाले गए लेटर को लेकर पार्षदों में भारी आक्रोश कांग्रेसी पार्षद और कांग्रेस सम्मिलित पार्षदों ने लिखित में अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी को ज्ञापन दिया की नगर पालिका मैं प्रतिपक्ष नेता के लिए डीएलबी राज्य सरकार द्वारा आदेश की पालना नहीं की और हारी हुई विधानसभा प्रत्याशी की अनुशंसा पर आनन-फानन में जो नगर पालिका द्वारा लेटर निकाला गया है उसको तुरंत प्रभाव से निरस्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा और प्रतिपक्ष नेता के लिए जिला अध्यक्ष चुन्नीलाल द्वारा अनुशंसा की हुई है जिला प्रभारी जिन्होंने टिकट वितरण किए हैं निंबाराम गरासिया उनके द्वारा अनुशंसा की गई है पार्षद अनराज मेवाड़ा को ही प्रतिपक्ष बनाने के लिए कहा है सभी पार्षदों ने लिखित में ज्ञापन दिया कि हम लक्ष्मी देवी को प्रतिपक्ष नेता नहीं मानते और डीएलबी के आदेश अनुसार ही प्रतिपक्ष मनोनीत करें जिला अध्यक्ष चुन्नीलाल जी और जिला प्रभारी ने सर्वप्रथम पार्षद अनराज मेवाड़ा को प्रतिपक्ष के लिए अनुशंसा की है प्रत्याशी ने जो लक्ष्मी देवी की अनुशंसा की है वह पार्षदों की सहमति से नहीं हुई इसलिए पार्षदों में भारी आक्रोश है और सभी पार्षद अनराज मेवाड़ा को ही प्रतिपक्ष नेता मानते हैं जिसमें नगर अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी मनोनीत पार्षद गणेशमल सुथार वरिष्ठ कांग्रेसी वर्तमान पार्षद लादूराम मीणा पार्षद विक्रम खटीक पार्षद सुशीला कुमारी पार्षद सूरज वाल्मीकि पार्षद अनराज मेवाड़ा पार्षद अंबा देवी रावल मनोनीत पार्षद डिंपल मीणा मनोनीत पार्षद ताराराम मेघवाल युवा नेता संजय हीरागर युवा नेता मनीष परिहार आदि मौजूद रहे और हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन अधिशासी अधिकारी को दिया और तुरंत प्रभाव से लक्ष्मी देवी का लेटर निरस्त करने के लिए कहा