गांव के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नही- विधायक बलजीत यादव
रा.उ.मा.वि. रैवाणा में वार्षिकोत्सव एवं पुरूस्कार वितरण समारोह हुआ अयोजित।
नीमराना (अलवर,राजस्थान) गांव के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नही है केवल मेहनत करने की आवश्यकता होती है। विद्यार्थी अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करते हुए शिक्षण कार्य करें। बहरोड विधायक बलजीत यादव मंगलवार को उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रैवाणा में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राआंे, शिक्षकों, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही छोडी जायेगी। कार्यक्रम समारोह के विशिष्ठ अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुभाषचन्द्र यादव, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजकुमार आरपी दिनेश यादव, शिवराम जैमन उर्फ शिवजी, महन्त जसवंत सिंह भामासाह नरपाल, मदनसिंह आदि थे। अध्यक्षता रैवाणा ग्राम पंचायत सरपंच लीलाराम ने की। अतिथियों का प्रधानाचार्य विजयसिंह, शिक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा, राजीव, धर्मवीर यादव, संपतराम, विजेन्द्र, कालूराम, संगीता, अनामिका, सरला, प्रतिभा, अशोक कुमार यादव, सुदर्शन, प्यारेलाल, महेश कुमार मीणा आदि स्टाफ सदस्यों ने गुलदस्ता भेंटकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर राउमावि जागुवास के प्रधानाचार्य औमवीर यादव, ग्रामीण राजकुमार, पंच मगन, देशराज, विनोद, शीशराम, राजीव, संजय, बस्तीराम आदि उपस्थित थे।