जो हमारे व पार्टी के खिलाफ काम कर रहे है उन्हें उखाड़ फेंकने का काम करना है- वसुंधरा राजे
अलवर सिंह द्वार है, राजस्थान में यहीं से प्रवेश मिलता है अभी 3 साल हैं लड़ाई लड़नी है'
अलवर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे आज दिल्ली से जयपुर जाते वक्त बहरोड रुकी। वहां पूर्व मंत्री डॉ जसवंत के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्य वसुंधरा राजे ने कहा कि अभी आगे काफी लड़ाई लड़नी है जिन लोगों ने हमारे साथ अनर्थ किया है। पार्टी के खिलाफ काम किया है और जनता के खिलाफ काम किया है उन्हें उखाड़ने का काम करना है। अभी 3 साल बाकी है और काफी लड़ाई लड़नी है। उन्होंने कहा कि जनता के बीच में रहना है तो दिल बड़ा रखना पड़ेगा और अंत में वही करना है जो सही है। हमें हमारा परिवार किस तरह आगे बढ़ाना है इस पर गहन मंथन करना पड़ेगा। उन्होंने कहां की जनता की ताकत के बिना 10 साल राज नहीं किया जा सकता। जनता का जो प्यार मिला है उसी के दम पर काम किए हैं। जो काम अधूरे हैं वह पूरे करने हैं। उन्होंने कहा कि बड़ा दुख होता है जब जनता के हित की कई योजनाओं को वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया ।अलवर में पानी लाने पर उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान सरकार इस बात पर गंभीर होती तो निश्चित रूप से अलवर की जनता को पानी मिलता। उन्होंने कहा कि अलवर सहित पूरे राजस्थान में अराजकता फैली हुई है।
उसको रोकने का काम हम सभी करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर ही भारतीय जनता पार्टी को राजस्थान में मजबूत स्थिति में खड़ा किया गया। कांग्रेस को अगर रोक सकती है या कांग्रेस की बातों को खत्म कर सकती है तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही है । भारतीय जनता पार्टी एक होकर कांग्रेसी से सीधी लड़ाई लड़ेगी ।उन्होंने कहा कि मैं किसी को कार्यकर्ता नहीं मानती है परिवार समझती हूं ।अलवर दिल्ली से लगा हुआ है इसलिए इसे राजस्थान का सिंह द्वार कहा जाता है और अगर सिंह द्वार में ही अराजकता होगी व अपराध होंगे तो कौन राजस्थान में प्रवेश करेगा इसलिए ऐसे अपराधों को रोकने की कोशिश की जानी चाहिए। राजस्थान में चल रहे अन्याय के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ना है। समय बदलता रहता है कभी समय ऊपर जाता है कभी नहीं चाहता है, इसलिए घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है। उन्होंने पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह के पुत्र मोहित यादव पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस संबंध में मैंने पुलिस अधीक्षक से भी बात की थी । मेरी जानकारी में आया था कि कुछ लोगों को पकड़ लिया गया है और कुछ लोग शेष हैं जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को दबाव बना बनाए रखना चाहिए।