रैणी पंचायत समिति मे किसी भी जगह नहीं है आधार कार्ड बनवाने व संशोधन की सुविधा, आम नागरिक भारी परेशान
आधार कार्ड मे संशोधन क ने आधार पंजीयन के लिए लोगो को जाना पड़ रहा 30-50 किलोमीटर दूर,
अलवर,राजस्थान
रैणी:- आधार कार्ड पते और पहचान के लिए एक बेहद जरूरी दस्तावेज बन गया है. ऐसे में इसमें दिया गया आपका पता सही होना चाहिए. अगर आपका पता बदल गया है या आपको अपनी अन्य किसी जानकारी में बदलाव करना है तो आप नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर ही यह काम हो सकता है आधार कार्ड, एक पहचान' की विचारधारा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राजस्थान मे जन-आधार पंजीयन, पैंशन नकद भुगतान तथा ई-कॉमर्स और बीमा सुविधाओं आदि के लिए आधार नामांकन होना अति आवश्यक है इस विचारधारा को क्रियान्वयनवित रखने के लिए सरकारो द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत ,तहसील , उपखण्ड स्टार पर आधार नामांकन व सुधार के लिए आधार सेंटर बनाए हुए है
ऐसे में रैणी उपखंड के आम नागरिक काफी परेशान है जहां राज्य सरकार द्वारा राशन वितरण प्रणाली को सुचारू रखने के लिए परिवार के सभी सदस्यों का नाम राशन कार्ड से लिंक कराने के सख्त आदेश दिए हैं साथ ही अन्य सुविधा जैसे पेंशन बैंक से लेनदेन करना आदि के लिए आधार कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज बना हुआ है सुविधाओं का लाभ लेने के लिए रेनी उपखंड के 26 ग्राम पंचायतों के आम नागरिकों काफी परेशान है क्योंकि वे उपखंड स्तर पर किसी भी जगह आधार कार्ड बनाने एवं सुधार कराने के लिए कोई भी आधार सेंटर नहीं है आधार सुधार व आधार पंजीयन के लिए गांव के नागरिकों को लगभग 30 से 50 किलोमीटर दूर आधार कार्ड बनवाने के लिए राजगढ़ पंचायत समिति मुख्यालय एवं राजगढ़ भारतीय स्टेट बैंक जाना पड़ता है अब आम नागरिकों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या रेणु खंड से राजगढ़ 30 से 50 किलोमीटर दूर जाने में आती है एक तरफ सरकारी सुविधाओं का लाभ और दूसरी तरफ आधार कार्ड संशोधन एवं पंजीयन के लिए लंबी दूरी तय करना आम नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है