चौरी चौरा शहीद स्मारक पर तीसरी आंख की रहेगी पैनी नजर, परिषर में लगेंगे 10 कैमरे
शरारती तत्वों ने काट दी थी चौरीचौरा शहीद स्मारक के बैलून की रस्सी
गोरखपुर (उत्तरप्रदेश/शशि जायसवाल) गोरखपुर उत्तर प्रदेश के चौरीचौरा शहीद स्मारक पर लगातार हो रही चोरी की घटना एवं असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ जगहों पर नुकसान पहुंचाने की घटना को लेकर प्रशासन ने शहीद स्मारक की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है नगर पंचायत प्रशासन ने शहीद स्मारक पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्णय लिया है जिससे शहीद स्मारक के 10 चयनित जगह पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शहीद स्मारक पर संग्रहालय पर दो कैमरे एवं 2-2 कैमरे मुख्य गेटों के अंदर- बाहर तथा चार कैमरे कैंपस के अंदर लगाए जाएंगे जिसके लिए कैमरे लगाने वाली कंपनी ने शहीद स्मारक का जायजा लेकर जगहों को चिन्हित कर लिया है बताया जा रहा है कि पूर्व में शहीद स्मारक से चंदन की माला को कुछ असामाजिक तत्वों ने गायब कर दिया एवं वही 2 दिन बाद शहीद स्मारक पर लगे दोनों एयर बैलून की रस्सी को असामाजिक तत्वों ने काट दिया इन दोनों एयर बैलून्स के ऊपरचौरी चौरा शहीद स्मारक के शताब्दी वर्ष का लोगो लगा हुआ था लगातार भी घटनाओं को लेकर प्रशासन ने यह फैसला लिया है