फ्रन्ट लाइन कोरोना वारियर्स को कोविड टीके की दूसरी डोज लगाई, आमजन को भी लगा रहे टीके
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे भी कोरोना संकमण की रोकथाम के लिऐ विशेष अभियान चलाया गया है। कुम्भ मेले के बाद विशेष सतर्कता बरती जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को भी कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित ग्रामीण क्षेत्रो के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में भी टीकाकरण कराने आऐ लोगो की दिन भर भीड भाड रही । ब्लाॅक सीएमएचओ डा. धर्मेन्द्रसिहं ने बताया कि मंगलवार को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आऐ 289 ग्रामीणो को कोरोना की पहली डोज तथा 17 फ्रिन्टलाइन कोरोना वायारियर्स को दूसरी डोज लगाई गई। जबकि पूरे उपखण्ड में इस दिन कुल 705 लोगो को पहली डोज व 132 फ्रिन्टलाइन कोरोना वायारियर्स को दूसरी डोज लगाई गई थी। बयाना अस्पताल में इस दिन भीडभाड ज्यादा होने पर चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डा. जोगेन्द्रसिहं गुर्जर व चिकित्सा अधिकारी डा. निर्भयसिहं गुर्जर ने टीकाकरण के दौरान मौजूद रहकर व्यवस्थाऐ संभाली।