बयाना मे चार दिन से बैंक बन्द, उपभोक्ता परेशान कारोबार हुआ प्रभावित
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे स्थित विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंक चार दिन से बन्द होने से बैंक उपभोक्ता परेशान है। बैंको में लेनदेन व चैको का क्लीयरेंन्स भी बन्द पडा है। जिससे बाजार और बयाना की अनाज मण्डी सहित रीको औधौगिक क्षेत्र में भी कारोबार प्रभावित हुआ है। पिछले दो दिनो से बैंक कर्मियो की हडताल के चलते और उससे पहले के दो दिन से छुटिटयां होने से बैको पर चार दिनो से ताले लटके है। मंगलवार को भी कस्बे के एसबीआई बैंक की दोनो शाखाओ एवं पीएनबी बैंक की दोनो शाखाओ सहित केनरा बैक, बैंक आफ बडौदा आदि बैंक बन्द रही। जिससे बैंक उपभोक्ताओ को परेशानीयो का सामना करना पड रहा है। हडताली बैंक कर्मियो ने बताया कि यूनाईटेड फोर्म आफ बैंक यूनियन के आव्हान पर राष्ट्रीय व्यापी आन्दोलन के तहत दो दिन से सभी राष्ट्रीयकृत बैको के बैंककर्मी और अधिकारी हडताल पर है। यह आन्दोलन केन्द्र सरकार की मनमानी नीतियो व बैंको के निजीकरण और एक एक कर बैंको को खत्म करने व बैक कर्मियो के शोषण के विरोध तथा बैक कर्मियो की लम्बित मांगो के समर्थन में किया जा रहा है। अगर बैंको का निजीकरण व विलीनीकरण नही रोका गया तो भविष्य में इसके गंम्भीर परिणाम भी हो सकते है। उन्होने बताया कि बैंक कर्मियो की मांगे नही मानी गई तो बडा आन्दोलन किया जाऐगा।