भाजपा नेता बृजेश की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक एडीएम सिटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार सहित पुलिस की टीमें रही मौजूद, एडीजी जोन ने किया मौका निरीक्षण
गोरखपुर (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) गोरखपुर जिले के गुलरिहा क्षेत्र के नरायणपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने पूर्व प्रधान में भाजपा नेता बृजेश सिंह की गांव के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी शनिवार की सुबह मृतक के भाई भोलानाथ ने जमीन के रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर पुलिस को दी।।।
जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी टीम ने नामजद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया
बाकी अभियुक्तों की तलाश संभावित स्थानों पर जारी है जिन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है। वहीं दूसरी ओर विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने समर्थकों के साथ मृतक के घर पहुंचे मामले की सुरक्षा दृष्टि व विवाद को देखते हुए मौके पर चिलुआताल थाने की फोर्स, एडीएम, मजिस्ट्रेट, एसपी, तहसीलदार एवं थाने का पुलिस जाब्ता मौजूद रहा स्थिति को देखते हुए प्रशासन के अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को घर के अंदर बुलाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कराई और लोगों के आक्रोश को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया और परिजनों के साथ राज घाट राप्ती तट पर दाह संस्कार कराने निकल गए
लोगों ने बताया कि बृजेश सिंह नारायण गांव के पूर्व प्रधान व भाजपा के सेक्टर प्रभारी रह चुके हैं इस बार भी वे चुनाव लड़ने वाले थे जिसके लिए उन्होंने नामांकन पर्चा भी खरीद लिया था शुक्रवार की रात व जनसंपर्क कार्यालय से वापस अपने आवास पर लौट रहे थे इस दौरान गांव के बाहर कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर कर उन्हें गोली मार दी जिन्हें घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई! लोगों के मुताबिक वे इस बार अनारक्षित होने से चुनाव की तैयारी कर रहे थे और इलाके में उनकी पकड़ भी मजबूत थी बृजेश सिंह को प्रधान पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था