दुर्गागंज फतेहपुर से 688 किमी सफर तय कर भरतपुर पहूंची खाटूश्याम पदयात्रा, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
भरतपुर (राजस्थान/रामचंद्र सैनी) उत्तरप्रदेश प्रान्त के दुर्गागंज फतेहपुर से राजस्थान के सीकर जिला स्थित खाटूश्याम को यश गुप्ता के नेतृत्व में पैदल जा रही द्वितीय पदयात्रा ने करीब 688 किमी का सफर तय कर भरतपुर जिले की सीमा में प्रवेश किया,जिसका जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 पर सेवर से छौंकरवाडा कलां के मध्य अनेक गांव पर श्रीश्याम प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया और पदयात्रा के साथ चल रहे श्रीश्याम रथ तथा श्याम प्यारे के निशान चिन्ह आदि की पूजा-अर्चना की। श्री श्याम प्रेमी मण्डल दुर्गागंज फतेहपुर के संरक्षक एवं यात्रा का नेतृत्व कर रहे यश गुप्ता ने बताया कि उत्तरप्रदेश प्रान्त के दुर्गागंज फतेहपुर से राजस्थान के सीकर जिला स्थित खाटूश्याम को 16 मार्च को पदयात्रा रवाना हुई, जिस यात्रा में 16 से 48 साल आयु के 13 सदस्य शामिल है,यात्रा के साथ श्रीश्याम बाबा का रथ एवं श्रीश्याम प्यारे के निशान तथा आधा दर्जन ध्वजा चल रही है,यात्रा ने करीब 688 किमी का सफर तय कर लिया,अभी करीब 250 किमी सफर करना शेष है,यात्रा ने 1 अप्रेल को राजस्थान की सीमा में प्रवेश किया,जो 3 अप्रेल को हलैना पहुंची,जहां श्रीश्याम बाबा के भक्त एवं ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। उन्होने बताया कि यात्रा का उददेश्य धर्म का प्रचार,श्रीश्याम बाबा का गुणगान,कन्या भ्रुण हत्या एव ंदहेज हत्या की रोकथाम,पाॅलिथीन मुक्त भारत,पर्यावरण की स्वच्छता,आत्मनिर्भर भारत,वन-जीव सुरक्षा आदि है,जिनके प्रति पदयात्रा के समय दिन व रात्रि के विश्राम ग्रामीणों को जागरूक करना है। यात्रा में शिवम गुप्ता,अमन निगम,नितेश कुमार,शिवा,नितिन कुमार,अनूप कुमार,दीपक कुमार,सत्यम आदि शामिल है,जो प्रतिदिन 40 से 50 किमी पैदल सफर तय करते है। कस्वा हलैना पर शिक्षाविद्व ओमप्रकाश गुप्ता,द्वारिकाप्रसाद जिन्दल,सोहनसिंह जीवद,पण्डित रामकुमार,रवि गोयल,मोनू जिन्दल ने,गांव हन्तरा पर विजयपालसिंह,छत्तरसिंह,कपूरसिंह हन्तरा ने,गांव झालाटाला पर विवेक गर्ग,गांव छौंकरवाडा कलां पर सोनू गोयल आदि ने पदयात्रा का स्वागत किया।