जखराना मे हुआ तीन दिवसीय योग साधना एवं संकल्प शिविर का समापन
बहरोड (अलवर/राजस्थान) संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जखराना, आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल बहरोड़ एवं पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय योग साधना एवं संकल्प शिविर का समापन जखराना गांव की चौपाल में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पधारे राजकुमार यादव ( ज्वाइंट कमिश्नर गुरुग्राम) ने योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने की सभी से विनम्र अपील की ।नव वर्ष पर अपने बधाई संदेश में उन्होंने सभी के श्रेष्ठ व स्वस्थ जीवन तथा उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की। विशिष्ट अतिथि राजकुमार पहलवान ने अपने उद्बोधन में योग को बच्चों से लेकर के वृद्ध व्यक्ति तक सभी के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकुमार यादव (ज्वाइंट कमिश्नर गुरुग्राम) ,राजकुमार पहलवान (अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच , स्पोर्ट्स डायरेक्टर आर पी एस ग्रुप), योगाचार्य विद्यारत्न शास्त्री, श्वेत सिंह मेहता (पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी )करण सिंह सरपंच द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ तत्पश्चात योगाचार्य विद्यारत्न शास्त्री ने सभी को योगाभ्यास करवाया तथा मनुष्य जीवन के महत्व को समझाते हुए उन्होंने योग को स्वस्थ जीवन जीने के लिए आवश्यक बताया।
शिविर में प्रो. अक्षत शर्मा, विकास यादव ,शक्ति सिंह गुरूजी, रामनिवास ,बाबूलाल गुरूजी ,नरेश गुरूजी ,सुमित तिवारी ,वेद प्रकाश शर्मा, रमेश यादव ,सुरेन्द्र प्राचार्य ,हरपाल साहब ,रामसिंह साहब, गजानंद शर्मा, सुभाष शर्मा ,उदय सिंह पंच, सुरेश साहब आदि बडी संख्या में लोगों व गांव के बच्चों ने भाग लेकर नियमित योग करने का शुभ संकल्प लिया। शिविर में पधारे सभी बच्चों को ट्रस्ट की ओर से पाठ्य सामग्री नव वर्ष के कैलेंडर तथा योगाचार्य विद्यारत्न शास्त्री की ओर से योग के चार्ट सभी को भेंट किए गए। अंत में मुख्य अतिथि राजकुमार यादव ने योगाचार्य विद्यारत्न शास्त्री का हृदय से आभार प्रकट करते हुए गांव- गांव में योग शिविर लगाने की अपील की जिससे कि बच्चों को स्वस्थ ,सभ्य व संस्कारवान बनाया जा सके।
रिपोर्ट- योगेश शर्मा