भारतीय किसान यूनियन एकता संगठन के जुड़े किसान टीकारी बॉर्डर से ट्रेक्टर ट्राली सहित शाहजहाँपुर बॉर्डर पर पहुँचे
अलवर (राजस्थान) हरियाणा बॉर्डर पर आज भारतीय किसान यूनियन एकता संगठन से जुड़े किसानों के 325 ट्रेक्टर ट्राली टिकरी बॉर्डर से किसान नेता शिंगारासिंह मान, मनजीत सिंह, जगदेव सिंह उर्फ जग्गा प्रधान बठिंडा, गुरुप्रीत सिंह लुधियाना के नेतृत्व में शाहजहाँपुर बॉर्डर पर पहुँचे जहाँ हरियाणा प्रसासन के द्वारा नरमी बरतते हुए किसानों को एंट्री दे दी गई। बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियां हरियाणा बॉर्डर को क्रॉस कर रही है। जो बावल में डेरा डाल रहे है।
भारतीय किसान यूनियन एकता, उगराहा के नेतृत्व में 325 ट्रैक्टर 30 अतिरिक्त ट्राली 40 छोटी गाड़ियों 01 टाटा 407, में करीब 1100-1200 लोग टिकरी बॉर्डर से शाहजहांपुर हरियाणा बॉर्डर पर पहुचे। इसके अलावा पीयूसीएल की अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव के नेतृत्व में 30-35 महिलाएं व राजस्थान महिला कामगार यूनियन जयपुर से 30-35 महिलाएं किसानों के समर्थन में शाहजहांपुर हरियाणा बॉर्डर पहुँचे ओर किसानों को समर्थन दिया। जिन्होंने आगामी रणनीति के अनुसार 6 जनवरी तक यही शाहजहाँपुर खेड़ा बॉर्डर पर रहने का फैसला लिया । जिन्होंने 6 जनवरी को इन्होंने दिल्ली कूच का कार्यक्रम है । किसान संगठन जीकेस संगठन के रणदीप सिंह राजू के नेतृत्व में लगभग ढाई सौ से अधिक की संख्या में किसान आंदोलनकारी 25 से 30 ट्रक्टर एवं अपने निजी वाहनों से कुछ समय पूर्व संगवाड़ी बावल की तरफ कूच कर गए है।
योगेश शर्मा की रिपोर्ट