शहीद कंवरपाल सिंह की स्मृति में शहीद दिवस मनाकर शहादत को किया नमन
नींमराणा - (अलवर/राजस्थान) नींमराणा क्षेत्र के कुतीना गांव में जत्ती आश्रम स्थित शहीद स्मारक पर कंवरपाल सिंह की स्मृति में शहीद दिवस मनाकर शहादत को नमन किया ।गौरतलब है कि शहीद कंवरपाल सिंह कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 1 जनवरी 2009 को शहीद हो गए थे। इस दौरान मंच को संबोधित करते हुए मुंडावर विधायक मंजीत चौधरी ने कहा कि आज से 11 साल पहले कश्मीर में दुश्मनों से लोहा लेते राठ का लाल कंवरपाल सिंह देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे ।
जिस पर आज उनके परिजनों के द्वारा हर वर्ष की भांति शहीद दिवस मनाया गया । इस दौरान ग्रामीणों ने शहीद की मूर्ति पर पुष्प गुच्छ चढ़ाकर श्रंद्धाजली दी गई । मुंडावर विधायक ने कहा कि देश की रक्षा करते जिस तरह से शहीद कंवरपाल सिंह ने देश का नाम रोशन किया उसी तरह युवाओं को भी आगे आकर देश के सेवा के लिए तैयार रहना चाहिए चाहे वो किसी भी तरह से हो । अवसर पर अलवर के पूर्व चेयरमैन देवी सिंह शेखावत, उद्योगपति आलोक पंथ,राज सिंह चौहान,रविंद्र सिंह चौहान सरपंच कुतीना सहित ग्राम वासियों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहादत को नमन किया तथा अतिथियों ने वीरांगना राधा देवी व शहीद की माता कमला देवी का शॉल उढा कर सम्मान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रविंद्र सिंह चौहान ने की। शहीद स्थल पर निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर भी लगाया गया।
योगेश शर्मा की रिपोर्ट