ढिगावडा में तीन दुकानों के ताले तोड़े, लाखों का सामान चोरी
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान) ग्राम पंचायत ढिगावडा में बस स्टैंड स्थित रेडीमेड की तीन दुकानों के ताले व शटर तोड़कर अज्ञात चोर लाखों रुपए के रेडीमेड कपड़े अन्य सामान सहित नगदी चोरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस कोतवाल हरीसिंह धायल मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का मौका मुआयना कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। ढिगावडा गांव में आए दिन चोरियों की घटना को लेकर आईटी केंद्र पर सरपंच कमलेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में व्यापारियों व ग्रामीणो की बैठक आयोजित हुई। बैठक में व्यापारियों ने 13 सदस्यीय कमेटी गठित कर चोरियों से निजात पाने को लेकर बस स्टैंड पर सीसीटीवी कैमरे व गार्ड लगाने का निर्णय लिया। बैठक में कोतवाल हरीसिंह धायल व ग्राम विकास अधिकारी बृजेन्द्र सिंह बबेली भी मौजूद रहे।
अलवर के अरावली विहार, जनता कॉलोनी मुगस्का निवासी प्रिंस शर्मा ने राजगढ़ थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी रेडीमेड कपड़े की दुकान ढिगावडा में स्थित है। अज्ञात चोर 26 जनवरी की रात्रि में दुकान की शटर का ताला तोड़कर उसमे रखे जींस पैंट, शर्ट व जैकेट सहित करीब डेढ़ लाख का सामना व नगदी चोरी कर ले गये। रिपोर्ट में बताया कि वही उसकी दुकान के समीप ही अनावडा निवासी मनीष मीणा की रेडीमेड की दुकान है। चोरों ने उस दुकान पर भी ताला व शटर तोड़कर करीब लाखो रुपये कपड़े सहित नगदी चोरी कर ले गये। इसके बाद चोरों ने ढिगावडा निवासी हेमराज शर्मा की कपड़े की दुकान में भी चोरी का प्रयास किया लेकिन सफल नही हो सके। ऐसे में चोर बिना कोई ख़ौफ़ के तीन दुकानों के ताले तोड़कर लाखो रुपये का माल पार कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।