जयपुर रेंज टीम की बड़ी कार्यवाही,बहरोड लॉकअप ब्रेक कांड मे फरार मोस्टवांटेड आरोपी पपला गुर्जर गिरफ्तार
बहरोड पुलिस थाने से लॉकअप ब्रेककाण्ड मे बहुत समय से फरार था आरोपी
जयपुर (राजस्थान) अलवर जिले के बहरोड़ पुलिस थाने पर बदमाशों द्वारा पुलिस फायरिंग कर लॉकअप ब्रेक कांड में फरार मोस्टवांटेड आरोपी पपला गुर्जर उर्फ विक्रम को जयपुर आईजी रेंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है
पपला गुर्जर दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा का मोस्टवांटेड शातिर बदमाश था जो तीनों राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था कुछ समय पहले पपला गुर्जर को राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था
6 सितंबर 2019 को पपला गुर्जर के साथियों ने हथियारों द्वारा पुलिस थाने पर धावा बोल लॉकअप तोड़कर पपला गुर्जर को फरार कर दिया बहरोड़ से पपला गुर्जर के फरार होने के बाद बहुत सारी पुलिस की टीम है पपला गुर्जर को दिन रात तलाश रही थी पपला गुर्जर को मोस्टवांटेड आरोपी बताकर राजस्थान में एक लाख और हरियाणा में तीन लाख का इनाम भी घोषित किया गया था
हम आपको बता दें कि कुछ ही समय पूर्व पपला गुर्जर को भगाने वाले आरोपी धर्मवीर गुर्जर सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जो पपला गुर्जर को फरार कराने का मुख्य आरोपी था एसओजी टीम के द्वारा बहरोड़ के लॉकअप ब्रेकअप कांड में शामिल अभियुक्तों को पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है
प्राप्त जानकारी के अनुसार पपला गुर्जर उर्फ विक्रम को जयपुर आईजी रेंज पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया हैै पपला गुर्जर मामले में DGP एमएल लाठर कुछ ही देर में प्रेस वार्ता करने वाले हैं