लक्ष्मणगढ़ में कोविड गाइडलाइनो के उलंघन पर तीन दुकाने सीज कर वसूला 2500 रुपये जुर्माना
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) लक्ष्मणगढ़ ।कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन के नियमों की अवहेलना करने पर आज गुरुवार को प्रशासन ने अपना सख्त रुख अपना लिया है ।उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में राजस्व विभाग के स्थानीय तहसीलदार अनिल शर्मा ने रेडीमेड की एक दुकान मेन बाजार में स्थित इलेक्ट्रिकल्स आइटम्स की एक दुकान जो कि बस स्टैंड पर स्थित है कॉस्मेटिक की एक दुकान कठूमर रोड पर स्थित है। तीनों दुकानों को आगामी 48 घंटे के लिए सीज कर दिया है।
इधर कस्बे में लापरवाही बरत रहे बाजार के दुकानदारों से मास्क नहीं लगाकर रहना वह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने के जुर्म में ₹2500 की राशि बतौर जुर्माना वसूल की है। इस दौरान टीम में उपखंड अधिकारी कार्यवाहक तहसीलदार अनिल शर्मा कस्बा पटवारी मानसिंह इम्तियाज खान अनूप सैनी आदि राज्य कर्मचारी मौजूद थे।