डीग के भीम पहलवान ने चौथी बार जीता राजस्थान केसरी का खिताब
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) राजसमन्द के देवगढ़ में 6-7 अप्रैल को आयोजित राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल में ड़ीग के गांव गिरसै निवासी अनिल कुमार उर्फ भीम पहलवान ने एक बार फिर राजस्थान केसरी का खिताब जीत कर भरतपुर का गौरव बढाया है। पूर्व राजस्थान केसरी मलखान सिंह पहलवान ने बताया कि देवगढ़ में आयोजित इस प्रतियोगिता में भीम पहलवान ने फाइनल में धीरज गुर्जर भीलवाड़ा को पराजित कर राजस्थान केसरी के खिताब पर कब्जा जमाया है। वह सेमीफाइनल में शेरा पहलवान भरतपुर को हराकर इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुचे थे। इससे पहले भीम पहलवान 2016, 2017, 2018 में भी राजस्थान केसरी का खिताब जीत चुके है। और अब दो साल बाद 2021 में पुनः यह खिताब अपने नाम कर राजस्थान में अपना परचम लहराया है। उल्लेखनीय है कि भीम पहलवान ने हाल ही में नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था।