सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए 36 बिरादरी की महापंचायत आज
कामां (भरतपुर,राजस्थान) कामां क्षेत्र में व्याप्त सामाजिक बुराई बलात्कार छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे दर्ज कराने दहेज प्रथा गौ तस्करी तथा समाज को बांटने वाली हर प्रकार की बुराई को दूर करने के लिए विधायक जाहिदा खान की मौजूदगी में 36 बिरादरी की महापंचायत शुक्रवार 9 अप्रैल को सतवाडी तिलकपुरी के मध्य मदरसा पर आयोजित की जाएगी।
कामां पंचायत समिति के पूर्व प्रधान जलीस खान ने बताया कि कामां ब्रज मेवात इलाके में व्याप्त सामाजिक बुराई जैसे बलात्कार छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे दहेज प्रथा गौ तस्करी तथा समाज को बांटने वाली समाज की बुराई पर अंकुश लगाने के लिए 9 अप्रैल शुक्रवार को सर्व समाज 36 बिरादरी की महापंचायत आयोजित की जा रही है जिसमें कामां विधायक जाहिदा खान सहित सभी गांव से समाज के मौजूदा व्यक्ति भाग लेंगे। जिसके लिए सभी निर्वाचित जनप्रतिंधियो ने गांव गांव में गाड़ी से एलाउंसमेंट करवाया है साथ ही पंपलेट भी वितरित किए गए हैं जिससे सभी लोगों को सूचना मिल जाए और वह लोग महापंचायत में भाग लेकर सामाजिक बुराइयों को दूर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। महापंचायत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है।