ईनामी गोतस्कर सहित तीन वांछित आरोपी गिरफ्तार
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर लानलेवा हमले का कुख्यात ईनामी हरियाणा के गोतस्कर को रविवार को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया है की वाछित कुख्यात गौतस्कर हरियाणा जिला नूहॅू थाना बिछोर के सिगार निवासी इस्ताक उर्फ ननदड पुत्र रजाक को स्थाई वारंट के तहत गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनिय है कि 21 फरवरी 2020 को घाटमीका मे गोतस्करो व पुलिस के बीच मुठभेड हो गई थीजिसने पहाडी के तत्कालीन एएसआई सुनील कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया।जिसपर जिला पुलिस अधिक्षक भरतपुर की ओर दो हजार का इनाम घोषित है।जो फरारी में गौतस्कारी की वारदात का अंजाम दे रहा है।जिसके खिलाफ मालाखेडा, लक्ष्मणगढ थाने मामले दर्ज है। इसी तरह से पहाडी निवासी जगदीश को न्यायालय से फरार चलने व नांदनखेडा निवासी नसीम उर्फ नस्सी पुत्रआसू को एक बालिका के अपह्रण के मामले मे गिरफ्तार किया गया है।