वन खंड काबरा में पैंथर को पकडऩे के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा
गुरला /बद्रीलाल माली
गुरला नेशनल हाईवे 758 गुरला क्षेत्र के वन क्षेत्र के काबरो का मगरा में पेंथर के पेरौ के निसान मिलने पर वन विभाग ने लगाया पिंजरा ।
पैंथर ने रामदेव पिता नारायण रेगर के खेत पर नारायण लाल रेगर की गाय के बछड़े का शिकार करने के बाद नारायण लाल रेगर ने वन विभाग को सुचना दी सुचना पर वन विभाग ने पिंजरा लगाया गया । वन विभाग की ओर से पैंथर को पकडऩे के लिए अब तक की ठोस कार्रवाई की जा रही ।
वहीं पहाड़ी क्षेत्र में पैंथर पशुओं का आये दिन अपना निवाला बना रहा है। वहीं, बीती रात की घटना पर ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का जायजा लिया वन पाल चंद्रपाल सिंह राणावत ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर पैंथर को पकडऩे के लिए काबरो का नाका धोली नाडी के में पिंजरा लगा दिया गया है।पैंथर के पशुओं पर हमले से काबरोकाखेडा लावडोकाबाडा मोमी सहित आस-पास के गांवों के निवासियों की नींद उड़ी हुई है।