लायंस क्लब बहरोड रॉयल के द्वारा पताशा मार्केट स्थित शहीद पार्क को दिए आवश्यक उपकरण
बहरोड़ /अलवर / योगेश प्रधान
बहरोड -लायंस क्लब बहरोड रॉयल के द्वारा आज शहर के पताशा मार्केट स्थित शहीद पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर घोषित की गई घास कटाई मशीन 100 मीटर पानी का पाइप व 100 मीटर बिजली का तार प्रदान किया गया । जिसकी कीमत लगभग ₹30000 है उपरोक्त सामान प्रदान करने से शहीद पार्क के सौंदर्य करण में चार चांद लगेंगे और विकास की दिशा में और अधिक शीघ्रता से कार्य किए जाते रहेंगे ।
इसी अवसर पर मेन बाजार स्थित सीताराम जी मंदिर के अंदर आदरणीय पंडित भरत जी शास्त्री के अनुशंसा पर दो छत के पंखे एक दीवार का पंखा भी प्रदान किया गया जिसकी कीमत लगभग ₹6000 है उपरोक्त सामान की विशेष आवश्यकता मंदिर में थी पंखे लगाए जाने से भक्तों को मंदिर में बैठकर प्रभु चरणों में अधिक समय बिताने का अवसर मिलेगा ।
दोनों ही स्थानों पर प्रदान किया गया सामान क्लब की निजी और से प्रदान किया गया है ।
इस अवसर पर लायन अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कार्य पूर्व की भांति क्लब की ओर से निरंतर करवाए जाते रहेंगे । जिन से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके ।
लायन एडवाइजर प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि क्लब की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर घोषित की गई मशीन के साथ अतिरिक्त सामान भी शहीद पार्क में प्रदान किया गया है पूर्व में भी हमने कहा था कि शहीद पार्क में आवश्यकता पड़ने पर सभी प्रकार के सामानों की व्यवस्था मुहैया करवाई जाएगी हमने पूर्व में भी शहीद पार्क में विभिन्न विभिन्न समय पर पौधारोपण जैसे कार्य करवाए हैं और आगे भी करवाते रहेंगे शहर के मध्य स्थित शहीद पार्क शहर के प्रत्येक लोगों के लिए काम में आने वाल स्थान है ।