विधायक खैरिया की अभिशंसा से 5 करोड़ की लागत से बनेगी 11 सड़के
खैरथल/ अलवर / हीरालाल भूरानी
विधायक दीपचन्द खैरिया की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 5 करोड़ की लागत से सड़के स्वीकृत हुई है।
विधायक खैरिया के मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि किशनगढ़बास विधायक दीपचन्द खैरिया की अभियंता पर क्षेत्र में लगभग ₹5 करोड़ की लागत से 11 सड़कें बनेंगी। जिसमें हरसोली मुंडावर रोड से संतदास मंदिर 23.10 लाख, माजरा से मूनपुर 33 लाख, चोरबसई से विवेकानंद मॉडल स्कूल तक 33 लाख , खानपुर-पुर रोड से मंगल दास मंदिर केरवा तक 49.50 लाख, न्याना में 33 लाख, बघेरी कला से झरझीला तक 79.40 लाख, टाँकाहेड़ी से सांथलका 33 लाख,कोटकासिम-किशनगढ़बास रोड से मेवली 49.50 लाख सिवाना रोड से जाटों की ढाणी 33 लाख, खैरथल घाटला से रूडा की ढाणी की ओर निभेडा 33 लाख, कांकरा पहाड़ से मंडारो की ढाणी 33 लाख रुपए की सड़कें बनेंगी। जिसपर सरपँच संघ अध्यक्ष सुरेश भड़ाना, सरपँच संजीव कुमार, सरपँच जैकम खान, सरपँच फारुख खान, नवीन चौधरी ने विधायक दीपचन्द खैरिया का आभार व्यक्त किया है।