कोरोना बीमारी से निजात के लिए आर्य समाज द्वारा चल हवन यज्ञ का 1 सप्ताह से चल रहा आयोजन
भरतपुर जिले के कामा कस्बे में आर्य समाज द्वारा 1 सप्ताह तक कस्बे के प्रमुख मोहल्ले में चौराहे से होकर चल हवन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है कोरोनावायरस जैसी भयंकर बीमारी से निजात पाने के लिए सभी संगठन अपने अपने स्तर पर सहयोग प्रदान कर रहे हैं पर्यावरण में भी सुधार हो सके इसके लिए अपने अपने स्तर पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं।आर्य समाज द्वारा चल रहे चल हवन यज्ञ में संपूर्ण हिंदू विधि-विधान द्वारा दी चल हवन में आहुति। कस्बे के प्रमुख समाज सेवी विशंभर दयाल उर्फ बिल्लू गोयल पत्नी पुष्पा गोयल नगर पालिका पार्षद ने सपरिवार सहित मंगल कामना करते हुए चल हवन में आहुति।।
चल हवन के साथ चल रहे सभी कार्यकर्ताओं का दुपट्टा व फूल माला पहना कर किया भव्य स्वागत।। साथ ही व्यापार महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व नगरपालिका के पूर्व पार्षद दिलीप अरोड़ा पुत्र वधु सपना बडेजा नगर पालिका पार्षद ने सह परिवार सहित चल हवन यज्ञ में खुशहाली की कामना करते हुए आहुति दी।
डॉक्टर हजारी लाल आर्य नगर पालिका पार्षद ने वताया की आर्य समाज द्वारा चल हवन यज्ञ का आज चौथा दिन है । चल हवन यज्ञ एक सप्ताह कस्बे के प्रमुख मोहल्ले, गलियां व चौराहे से होकर निकल रहा है ओर् कस्बे में चल हवन यज्ञ का जगह जगह पुष्प वर्षा के स्वागत किया जा रहा है ।
- रिपोर्ट- हरीओम मीणा