जलदाय विभाग ने पानी की समस्या को दूर करने के लिए कई वर्षों से बंद ट्यूबेल को किया शुरू
सकट (अलवर, राजस्थान) जलदाय विभाग ने कस्बे में इन दिनों भीषण गर्मी के मौसम में हो रही पेयजल समस्या को ध्यान में रखते हुए। भोमिया जी महाराज की जोहड़ी पर स्थित कई वर्षों से बंद पड़े ट्यूबवेल को बुधवार को फिर से शुरू कर दिया है। ताकि कस्बे में लोगों के घरों में लगे नलों में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंच सके। और ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए इधर उधर नहीं भटकना न पड़े। उल्लेखनीय है कि गत दिनों सकट गांव के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा को एक ज्ञापन सौंपा था।
जिसके बाद विधायक ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिए थे। उसके बाद जलदाय विभाग ने पानी की समस्या को दूर करने के लिए ट्यूबेल में नई मोटर डालकर उसे शुरू करवाया। इधर जलदाय विभाग राजगढ़ के सहायक अभियंता नवीनराज शर्मा ने बताया कि सकट में पानी की समस्या को लेकर गत कई वर्षो से बंद पड़े ट्यूबवेल में नई मोटर डालकर उसे चालूकरा दिया गया है। वही दूसरे वाले ट्यूबवेल में पाइप लाइन को और बढ़ावा दिया गया है। ताकि लोगों को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी मिल सके।
- संवाददाता:- राजेंद्र मीणा