चंबल की पाइप लाइन मे हो रहे अवैध कनेक्शनों को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान) ड़ीग उपखंड के गांव बरावली के ग्रामीणों ने बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल के ब्लाक अध्यक्ष रोहताश बरावली के नेतृत्व में एसडीएम हेमंत कुमार को ज्ञापन देकर चम्बल की पाइप लाइन में प्रभाव शाली लोगो द्धारा किये गए अवैध कनैक्शनों को तत्काल हटवाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि गांव बरावली के लिए आने वाली चम्बल के पीने की पानी की मुख्य सप्लाई लाइन मे कुछ प्रभावशाली ग्रामीणों ने अवैध कनेक्शन कर लिए है। जिससे गांव में लगाई गई पीएचसीओ में समुचित पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके कारण पानी को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना रहता है। औऱ लड़ाई झगड़े कि आए दिन संभावना रहती है। ग्रामीणों की मांग है कि उक्त अवैध कनेक्शनों को हटवाया जाए। ताकि गांव के लोगो को पर्याप्त मात्रा में आवश्यकतानुसार पानी मिल सके।ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि गांव सोनगांव की सड़क के किनारे पर कुछ काबली बबूल के पेड़ खड़े हुए हैं जिनकी वजह यंहा होकर गुजरने वाले बाहन चालको को सामने से आने वाला बाहन नही दिखाई देता जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती हैं।