कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नगरपालिका गजसिंहपुर ने फायरब्रिगेड गाडी से कराया सैनिटाइजर
गजसिंहपुर (लूणकरणसर, बीकानेर/सूरज गुगलानी) राज्य सरकार के निदेशानुसार कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बचाव हेतु रविवार को नगरपालिका गजसिंहपुर के पालिका अध्यक्ष चमकौर सिंह के नेतृत्व में पालिका अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी नारायण मोदी, स्वच्छता निरीक्षक विघा नायक, पालिका कर्मचारी दौलत राम, फायरमैन जगदीप सिह, अरूण शर्मा, अमरिंदर सिंह,जमादार सोनु,रमेश कुमार, व पालिका कर्मचारियों के द्रारा मुख्य बस स्टैंड तहबाजारी गोलबाजार धानमण्डी श्री करनपुर रोड रायसिंहनगर रोड पर करोना महामारी की दूसरी लहर के बचाव हेतु फायर ब्रिगेड की गाडी से सैनिटाइजर किया गया इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने कहा की करोना सक्रमण की दूसरी लहर दिनो दिन खतरनाक होती जा रही है इस सक्रमण से बचने के लिए मात्र एक ही ईलाज है।
बिना काम से घर से बाहर ना निकले मुख पर मास्क लगाये गर्म पानी का प्रयोग करे बार बार हाथ धोये कुछ दूरी बनाकर रखे व सरकार के नियमो की पालना करे पालिका अधिशासी के द्रारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना ना करने वाले छ लोगो के चालान काटे और 600 रूपये जुर्माना वसूला गया आमजन को अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने की अपील करते हुए मास्क वितरण कीये कोविड टीकाकरण व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा पंजीकरण करवाने हेतु आमजन से आग्रह किया गया और कस्बे के वार्डा मे कीटनाशक दवा का छिडकाव भी करवाया गया