गायों को गर्मी व बारिश से बचाने के लिए श्री कृष्ण गौशाला में करवाया टीन शेड का निर्माण
डॉक्टर दंपति ने किया टीन शेड का अवलोकन
झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी कस्बे की श्री कृष्ण गौशाला मैं गायों को गर्मी और बारिश से बचाने के लिए उड़ीसा प्रवासी की और से टीन शेड का निर्माण करवाया गया है l श्री कृष्ण गौशाला के विपिन दाधीच ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुरवाटी निवासी हाल प्रवासी संबलपुरा उड़ीसा सुरेश अग्रवाल ने अपने पिता शंकरलाल अग्रवाल की स्मृति में गायों को धूप व बारिश से बचाने के लिए 90 फीट लंबे टीन शेड का निर्माण करवाया है l टीन शेड का निर्माण पूरा होने पर प्रवासी शंकरलाल अग्रवाल की पुत्री उदयपुरवाटी सीएचसी में कार्यरत डॉ रीना अग्रवाल व सीएचसी प्रभारी डॉ अनिमेष गुप्ता की ओर से टीन शेड का अवलोकन किया गया l इसके अलावा गौशाला में बैठने के लिए बेंच का भी निर्माण करवाया गया है l इधर दूसरी तरफ जयपुर प्रवासी नरेंद्र कुमार विमला देवी जोशी की ओर से वाटर कूलर भी श्री कृष्ण गौशाला में भेंट किया गया है l