भरतपुर जिले के कामाँ से आज की बड़ी खबर 4 मई 2021/1
- कामां थाना पुलिस व नगर पालिका धड़ाधड़ काट रही है मास्क के नाम पर चालान।
- कामा कोसी चौराहे पर की जा रही है कार्यवाही।
- चाहे बाइक सवार लोगों ने लगा रखा है साफि या गमछा या फिर ठाटा , फिर भी कटेगा मास्क के नाम पर चालान।
आखिर मास्क और गमछा में क्या है अंतर।
- कामा थाना पुलिस व नगर पालिका के अनुसार गमछा लगाने से नहीं रुक पाएगा कोरोना।
- कोरोना से बचाव के लिए लगाना पड़ेगा मास्क।
- साफी, रुमाल व गमछा लगाने वालों के कट रहे है आज चालान।
- कामां थाना अधिकारी जमील खान व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल है मौके पर मौजूद।।
- गोपालगढ़ के पीरूका गांव के जंगलों की है घटना, पुलिस और गौतस्करों में हुई फायरिंग, एक गौतस्कर फायरिंग में हुआ घायल।
- हरियाणा के उठावड निवासी मुबीन नामक गौतस्कर हुआ घायल, घायल गौतस्कर को भरतपुर अस्पताल ले जाया गया।
- दो लग्जरी गाड़ियों में भरा गौवंश, एंडेवर में दो तथा स्कोर्पियो में तीन गौवंश भरा मिला।
- बाकी गौतस्कर भागने में हुए सफल, गोपालगढ़,सीकरी थाना पुलिस ने की कार्यवाही।
कामां से हरिओम मीणा की विशेष रिपोर्ट