गांव थमावली व सुरेर में कल थानागाजी विधायक करेंगे मिसिंग रोड लिंक सड़कों का शिलान्यास
सकट (अलवर,राजस्थान) थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा 3 सितंबर को गांव थमावली व गांव सुरेर में बनने वाली 3 मिसिंग रोड लिंग सड़कों का शिलान्यास करेंगे साथ ही विधायक गांव राजपुर बड़ा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नवनिर्मित चार दिवारी का लोकार्पण भी करेंगे वहि गांव राजपुर बड़ा के रैबारी मोहल्ला स्थित गोगा जी महाराज के स्थान पर जनसुनवाई करेंगे। नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी व राजपुर बड़ा सरपंच प्रतिनिधि रामावतार शर्मा ने बताया कि विधायक कांति प्रसाद मीणा 3 सितंबर को प्रातः 11 बजे राजपुर बड़ा गांव के रैबारी मोहल्ला स्थित गोगा जी महाराज के स्थान पर जनसुनवाई करने के साथ ही प्रातः 11:30 बजे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नवनिर्मित चार दिवारी का लोकार्पण करेंगे उसके बाद विधायक दोपहर 12:30 बजे गांव थमावली में ईट भट्टा चौराया पर थमावली ईट भट्टा चौराहे से छाडवालों की ढाणी जैस्या की ढाणी रोड तक बनने वाली मिसिंग रोड लिंग सड़क का शिलान्यास करेंगे उसके बाद दोपहर 1:30 बजे सूरेर गांव में सूरेर गांव से विजय नगर फाटक तक बनने वाली मिसिंग रोड लिंग सड़क का शिलान्यास व सूरेर गांव में ही दोपहर 2:30 बजे सूरेर गांव से झाझी रामपुरा जिला सीमा तक बनने वाली मिसिंग रोड लिंग सड़क का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विधायक दोपहर 3:00 बजे गांव सुरेर में भैरू बाबा की डूंगरी पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट