ट्रैक्टर चालक की लापरवाही स्कूटी को मारी टक्कर, घायल अध्यापिका अलवर रैफर
न्याणा (गोविंदगढ़, अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ उपखंड के समीपवर्ती गांव न्याणा में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार अध्यापिका को टक्कर मार दी जिसमें अध्यापिका गंभीर रूप से घायल हो गई
बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार अध्यापिका मीनम यादव पत्नी प्रमोद सीकरी से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अलघानी के लिए जा रही थी इस दौरान न्याणा की तरफ से सीकरी की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया और टक्कर के बाद स्कूटी सवार अध्यापिका सड़क पर फिसलती हुई दूर जा गिरी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली पलटने से सड़क कई फुट तक खुद गई और ट्रैक्टर चालक ट्रॉली को वहीं छोड़ मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया
अध्यापिका को गंभीर अवस्था में गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने अलवर रेफर कर दिया।
गौरतलब है कि क्षेत्र में ट्रैक्टर चालक अवैध रूप से बजरी एवं पत्थरों का लाने ले जाने का कार्य करते हैं जिन पर लगाम नहीं लग पा रही है