ऑनलाईन ठगी की भांति अब ऑनलाइन लूटपाट, मामला दर्ज
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना में अब ऑनलाइन ठगी की वारदातों की भांति ऑनलाइन लूटपाट का भी मामला सामने आया है। इस मामले में पीडित की ओर से पुलिस कोतवाली में भी मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडित उत्तरप्रदेश के कस्बा ओल निवासी राजकुमार जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि गत दिवस सुबह के समय जब वह पिकअप गाडी लेकर हिण्डौन से बयाना की ओर आ रहा था तो रास्ते में डुमरिया फाटक के पास एक अन्य गाडी में आए अज्ञात बदमाशों ने उसकी पिकअप के आगे अपनी गाडी अडाकर रोक लिया और हथियार का भय दिखाकर पिकअप में बैठे खलासी इरशाद के साथ मारपीट कर मोबाइल, आधार कार्ड व 4500 रूप्ए छीन लिए और खलासी को वहीं बंधक बनाने की भांति भयभीत कर उससे 40 हजार रूप्ए मोबाइल के जरिए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए यह राशि इरशाद ने बदमाशों से भयभीत होकर हिण्डौन निवासी अपनी परिचित को फोन कर इन अज्ञात बदमाशों के खाते में ट्रांसफर करवाई। तब जाकर उसे छोडा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।