खुशी परियोजना द्वारा सुवाणा मे आयोजित बाल मेले मे आंगनबाड़ी के बच्चों ने मचाई धूम

Dec 8, 2022 - 01:40
 0
खुशी परियोजना द्वारा सुवाणा मे आयोजित बाल मेले मे आंगनबाड़ी के बच्चों ने मचाई धूम

गुरला (भीलवाड़ा,राजस्थान) खुशी परियोजना के द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के क्रम ने आज दिनांक 06 दिसम्बर 2022 को बाल मेले का आयोजन गाडरमाला में किया गया। खुशी परियोजना हिंदुस्तान जिंक रामपुरा आगुचा खान, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा केयर इंडिया के संयुक्त तत्वाधान मे भीलवाड़ा जिले के तीन ब्लॉक सुवाणा, शाहपुरा व हुरडा मे संचालित है। 

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महोदया गायत्री देवी, विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ राजेश शर्मा, सरपंच बद्री लाल , सुवाणा ब्लॉक की समस्त महिला पर्यवेक्षक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केयर इंडिया प्रोजेक्ट मेनेजर अखिलेश दुबे द्वारा की गई । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ की गयी। अतिथियों ने मेले मे लगी स्टाल का भ्रमण कर खुशी परियोजना द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रो पर किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। 
मुख्य अतिथि विधायक महोदया गायत्री देवी द्वारा बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए मेले मे की जा रही गतिविधियों की सराहना की गई। सीडीपीओ राजेश शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रोत्साहन करते हुए खुशी परियोजना को सहयोग देने के लिए कहा। उन्होने बताया कि खुशी परियोजना द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों से बच्चों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बहुत प्रोत्साहन मिलता है व ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए।   इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मंच प्रदान करना व उनमे आत्म विश्वास जगाना था। बच्चों ने कुर्सी रेस, जलेबी खाओ, नींबू चम्मच दौड़, प्रतियोगिता मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही बच्चों के कविता पाठ करके नृत्य का आनंद लिया। कार्यक्रम मे आए सभी बच्चों को परियोजना की तरफ से बॉक्स व क्रेयोन का पैकेट दिया गया।   अंत मे खुशी परियोजना के फील्ड मोनिटी निशा व्यास द्वारा सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद देकर कार्यक्रम को समाप्त किया गया। कार्यक्रम में सुवाणा ब्लॉक के आस पास की आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अभिभावक, खुशी परियोजना से अशोक लीलर, दिनेश जोशी प्रदीप सुखवाल, निर्मला दाधीच, चंदा शर्मा, सीमा जाट ,लीना पारीक , मयंक पारीक, प्रभु लाल  बाल किशन  प्रजापत, कालूराम प्रजापत प्रदीप अहीर उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है