9 दिसंबर को होंगे गुरलां सहकारी समिति चुनाव : पुर्व मंत्री के पुत्र, संरपच के भाई और पत्रकार भी चुनावी दौड़ मे शामिल
गुरला (भीलवाड़ा,राजस्थान) गुरलां में आगामी 9 दिसम्बर को सहकारी समिति के चुनाव होने हैं। इस चुनावी बिसात की दौड़ में पुर्व मंत्री गुर्जर के पुत्र देवा लाल गुर्जर व वर्तमान संरपच गुर्जर के भाई कन्हैया लाल गुर्जर भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वही क्षेत्रीय विधायिका के रिश्तेदार सुभाष त्रिवेंद्र भी अपना भाग्य आजमाने पर तुले हुए हैं। इतना ही नहीं इस चुनावी दौड़ में एक पत्रकार भी सामिल हैं जो 9 दिसम्बर को आने वाले नतीजों पर अपनी नजरें गड़ाए हुए वोटरों से रूबरू होंकर चुनावी फील्ड में मेहनत कर रहे हैं। जीएसएस के अध्यक्ष पद की दौड़ में तीन दावेदार देवा लाल गुर्जर गुरलां, गोपाल गुर्जर रायड़ा व सुभाष त्रिवेदी रघुनाथपुरा सामिल है। नांमाकन के दौरान सहकारी समिति के 12 वार्ड में से 5 वार्ड में निर्विरोध थे जबकि शेष 7 के लिए आगामी 9 दिसम्बर को वोट पड़ेंगे तभी उनके भाग्य का फैसला भी हो पायेगा। जिनमें वार्ड नम्बर 3 से ऋणी प्रत्यासी के रूप में पत्रकार नारायण लाल भी हवाई जहाज के चिन्ह के साथ इस चुनावी दौड़ में शामिल हैं। सहकारी समिति ओमप्रकाश पारीक, रणवीर सिंह पुरावत इस चुनाव की तैयारी में जौर शोर से लगे हुए हैं।