नीलगाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत नांगल के राजस्व गांव कोट काली घाटी के पास नीलगाय को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होने पर ट्रैक्टर चालक नीचे गिर गया। जिससे ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर चालक छोटू राम सैनी पुत्र मोहन लाल सैनी ढ़ाणी बाग वाली वार्ड नंबर 12 उदयपुरवाटी अपने किसी काम से राजस्व ग्राम कोट खेत में कार्य करने के लिए जा रहा था। काली घाटी ढाणी के पास शाकंभरी रोड पर अधिक ढलान होने के कारण नीलगाय को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। जिससे छोटू राम सैनी के गिरने व ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने छोटुराम को ट्रेक्टर के नीचे से निकाल कर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी में पहुंचाने का प्रयास किया। लेकिन ड्राइवर सैनी तब तक अंतिम सांस ले चुका था। जिसे बाद में उदयपुरवाटी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। सूचना पर उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का जायजा लेकर एसआई सुरेश कुमार तथा मनमोहन सिंह ने बताया कि अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर ड्राइवर की नीचे आने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार नीलगाय अचानक आने के कारण यह हादसा होना बताया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।