टेस्ट किट से पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए दिया प्रशिक्षण
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से पानी की गुणवत्ता जांच करने के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को पंचायत समिति के सभागार में अधिशासी अभियंताविजय सिंह कुंतल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें जल जीवन मिशन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्मिकों को फील्ड किट से पानी की गुणबत्ता की जांच करने के बारे में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान जिला सलाहकार नाहर सिंह जादौन ने जल जीवन मिशन के उद्देश्य, पृष्ठभूमि ,क्रियान्वयन एवं रखरखाव में जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बताया कि प्रत्येक ग्राम में ग्राम जल एवं स्वच्छ समितियों का गठन किया गया है ।जिनमे सभी वर्गों की प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है ।तथा परिवार की मुखिया के नाम ग्रह जल कनेक्शन का प्रावधान रखा गया है।
प्रशिक्षण के दौरान मंजिता गोयल ने सभी प्रतिभागियो द्धारा अपने साथ लाए गए जल नमूनों की जांच करने का फील्ड टेस्ट किट द्वारा डेमो कराया गया। इसके बाद स्वयं प्रतिभागियों द्वारा जल नमूनों की जांच कर परिणाम ऑनलाइन दर्ज कराने कराए गए ।
प्रशिक्षण में जीवाणु भौतिक एवं रासायनिक जांच में फ्लोराइड, क्लोराइड ,आयरन ,कठोरता ,क्षारिता, नाइट्रेट एवं पीएच की जांच कराई गई। इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत सिनसिनी, टोडा, सांमई ,शीशवाड़ा गढ़ी मेवात के ग्राम विकास अधिकारियों, एएनएम, आशा सहयोगिनीओ, एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।