पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि एवं कराया योग
अलवर,राजस्थान / गिर्राज सौलंकी
लक्ष्मणगढ़ :- शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के शहीदी दिवस के अवसर पर पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान एवं भारत स्वाभिमान युवा भारत हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार उपखंड मुख्यालय कस्बा लक्ष्मणगढ़ स्थित पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ के प्रांगण में जिला स्तरीय श्रद्धांजलि सभा हवन एवं योग प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
OMG यह भी पढ़ें- अचानक जमीन फटी और धरती में समा गई महिला -
युवा भारत के जिला प्रभारी चेतन कुमार शर्मा ने बताया कि एक दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 11:00 बजे भारत स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष बृजमोहन जी पाठक पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष हट्टीसिंह राजावत किसान प्रकोष्ठ के जिला सह प्रभारी रामदयाल चौधरी एवं प्रमुख कार्यकर्ता रोहताश यादव सहित समस्त जिले के अनेक पदाधिकारियों ने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को संयुक्त रुप से स्थानीय योग कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित की
पतंजलि योग समिति हरिद्वार के निर्देशानुसार कार्यक्रम स्थल पर हवन एवं योग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें लक्ष्मणगढ़ पतंजलि योग के तहसील अध्यक्ष रामअवतार बुटोली, पतंजलि योग समिति के तहसील अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन किसान प्रकोष्ठ के तहसील अध्यक्ष एवं शहर प्रभारी महेश जी साहू महिला प्रकोष्ठ की तहसील अध्यक्ष सुमन लता गुप्ता
भारत स्वाभिमान के तहसील अध्यक्ष सुभाष तिवाडी़ के अतिरिक्त गौरीशंकर अटोलिया जगदीश जी गुप्ता शंभू दयाल साहू नन्नू शर्मा लीली रामेश्वर दयाल शर्मा भट्टवास वाले और कजोड़ मल जी गुप्ता व्यापार समिति लक्ष्मणगढ़ एडवोकेट सत्येंद्र कुमार शर्मा देवेंद्र कुमार सोनी उर्फ पम्मी धर्मेंद्र गुप्ता लीली पुरूषोत्तम अवस्थी जावली जगदीश पटवा ,ललताखण्डेलवाल सहित योग शिक्षक पूजा साहूउर्फ नेहा कमलापति पटवा सहयोग शिक्षक केदार प्रसाद शर्मा गीता शर्मा आस्था खण्डेलवाल ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की व जिलाध्यक्ष श्री ब्रजमोहन जी पाठक ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए योग की महत्वता और बाबा रामदेव के उद्देश्य के साथ राष्ट्र धर्म निभाने के साथ वर्तमान में अनेक परिस्थितियों के बीच राष्ट्र भावना से कार्य करने पर भी बल दिया तथा पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के शहीद होने के घटनाक्रम को भी प्रस्तुत किया।