गुर्जर आरक्षण आंदोलन के शहीदों की बरषी पर दी श्रद्धांजली
गुर्जर आरक्षण आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक कर्नल किरोडीसिंह बैंसला ने गुर्जर शहीदों के स्मारकों पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि समाज के इन वीरों की कुर्बानियां और हमारी यह श्रद्धांजलीयां तभी सच्ची और साकार होंगी जब हमारी पीढी को पूरे हक मिल जाऐंगे
बयाना भरतपुर
बयाना 23 मई। गुर्जर आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए गुर्जर समाज के 72 शहीदों की वरषी पर शनिवार को यहां के हिण्डौन रोड पर गांव कारबारी के निकट स्थित पीलूपुरा शहीद स्थल पर श्रद्धांजली सभा का संक्षिप्त आयोजन कर गुर्जर समाज के शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए वहां मौजूद सभी लोगों ने अपने हक की लडाई एकजुटता से लडकर जीतने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वहां पहुंचे
गुर्जर आरक्षण आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक कर्नल किरोडीसिंह बैंसला ने गुर्जर शहीदों के स्मारकों पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि समाज के इन वीरों की कुर्बानियां और हमारी यह श्रद्धांजलीयां तभी सच्ची और साकार होंगी जब हमारी पीढी को पूरे हक मिल जाऐंगे और हमारे समाज की भावी पीढी उच्च पदों पर काम कर देश की दशा और दिशा सुधारने और नया हिंदुस्तान बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में हुंकार भरते हुए कहा कि आरक्षण कोई खैरात नही यह उनका हक है। जिसे हर सूरत में पूरा लेकर रहेंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों से फौजी अंदाज में कहा कि वह अफवाहों से बचे और अपना जोश व एकता और जज्बा कायम रखें उन्हें जीत अवश्यक मिलेगी। श्रद्धांजली सभा में संघर्ष समिती के सदस्य विजयसिंह बैंसला,बुजुर्ग गंगासहाय पटैल, भूराभगत, श्रीराम बैंसला, दीवान शेरगढ,बनैसिंह सीदपुर आदि भी मौजूद रहे। इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग व लाॅकडाउन के नियमों की पालना का विशेष ध्यान रखा गया।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट