संदिग्ध अवस्था में ट्रक चालक की मौत, MIA स्थित घड़ी डिटर्जेंट पाउडर फैक्टरी के पास मिला शव
एमआईए स्थित घड़ी डिटर्जेंट पाउडर फैक्टरी में माल भरने के लिए ट्रक खड़ा कर सो गया था कर रहा था आराम
अलवर जिले के m.i.a. थाना क्षेत्र में स्थित आरएसपीएल घड़ी डिटर्जेंट फैक्ट्री के प्लॉट नंबर 10 के पास एक मृत व्यक्ति की लाश मिली है मृतक की जांच करने पर उसकी पहचान राम अवतार शर्मा पुत्र राम किशोर शर्मा निवासी काला कुआं अलवर पाई गई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा
एमआई थाना क्षेत्र में आरएसपीएल घड़ी डिटर्जेंट फैक्ट्री के प्लॉट नंबर 10 के पास एक मृतक व्यक्ति की लाश मिली है लाश मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।जिसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई।एमआईए थाने के एएसआई हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि हमें कंट्रोल रूम द्वारा शव मिलने की सूचना मिली तो हम मौके पर पहुंचे और डेड बॉडी को कब्जे में लिया मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं जब मृत व्यक्ति कि जानकारी आस पास के लोगों से पूछ ताछ करने पर पता चला कि कि मृत व्यक्ति राम अवतार घडी फैक्टरी मे गाडी खाली करवाने के आया था। सुबह से गाडियों को फैक्टरी के अन्दर लिया जा रहा था। जब एक गाडी जिसके नम्बर पर आवाज लगाई गई लेकिन उसका कोई ड्राइवर नही आया उसके फोन पर फोन किये परन्तु कोई जवाब नही मिलने पर द्रक मालिक को उसकी सूचना जिसके भी फोन सम्पर्क करने पर भी कोई जवाब नहीं मिलने पर उसकी तलाश करने पर संदिग्ध मृत अवस्था मे मिली पुलिस ने परिजनो को सूचित किया व शव को मेडिकल पोस्ट मोर्टम के लिए सामान्य अस्पताल अलवर पहुँचाया चिकित्सको ने शिनाख़्त कर शव परिजनो को सोप दिया। मृतक की मौत का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा
- रिपोर्ट:- मयंक जोशीला