ग्राम खोहर में आदर्श युवा मंडल का हुआ गठन
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ सुभाष यादव) उपखण्ड क्षेत्र के खोहर गाॅव में युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार अधिनियम आदेशानुसार नेहरू युवा केंद्र अलवर जिलाधिकारी पंकज यादव व लेखाकार तोताराम गुर्जर के निर्देशानुसार खोहर गांव में आदर्श युवा मंडल का गठन किया। नवनियुक्त अध्यक्ष हरिसिंह ने बताया कि संगठन संरक्षक भोलाराम शर्मा, नरेंद्र राघव, दिनेश राघव, कृष्ण शर्मा, योगेन्द्र राघव के मार्गदर्शन में मदन प्रजापत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक नरेन्द्र गुर्जर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एकजुट होकर अपने समाज में अच्छा काम करें। बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक मोनू शर्मा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र वह मंच है जो प्रतिभाओं को सदैव मंच प्रदान करता है तथा उनमें छिपी प्रतिभा को जागरूक करने का काम कराता है और हर क्षेत्र में कार्य करता है जो युवाओं को प्रेरणा का एक मुख्य संगठन है। नेहरू युवा केंद्र के संचालित कार्यक्रम में जैसे स्वच्छता पखवाड़ा ,जनशक्ति, वृक्षारोपण, खेलकूद प्रतियोगिता, पोस्टर वितरण आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक में सर्वसहमति से मंडल अध्यक्ष हरिसिंह, उपाध्यक्ष रामनिवास राघव व रवि राजपूत, सचिव महेश शर्मा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र योगी, भूप कुमार, महामंत्री सुरेश, शुभम, हेमंत, धर्मेंद्र, अमित, सलाहकार दिलीप कुमार, महेश सैन, संदीप सैन, मीडिया प्रभारी सोनू धानिया, धर्मेन्द्र, व्यवस्थापक अजीत, महेश, नीरज, नितिन, सूचना मंत्री महेश खरेरा नियुक्त किया गया। बैठक में योगेंद्र सिंह राघव व कृष्ण शर्मा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए का गांव के विकास के लिए युवा संगठन होना बहुत जरूरी है। युवाओं के जोश और जज्बे से हर मुश्किल से मुश्किल काम भी सरल हो जाता है युवाओं ने संकल्प लिया कि संगठन के लिए अपने कर्तव्य निर्वहन करेंगे गांव विकास के साथ शिक्षा को बढ़ावा देंगे व सामाजिक कुरीतियों को खत्म करगे की प्रतिज्ञा ली। बैठक में मंच संचालन प्रवक्ता यादराम खरेरा व अजीत राघव ने किया। इस मौके पर दिनेश राघव, संजय शर्मा, भूपेंद्र पंच, तेजपाल, लविश सोनू, प्रदीप सहित अनेक युवा मौजूद रहे।