महंगाई हटाओ रैली में भीलवाड़ा से बीस हज़ार कार्यकर्ता करेंगे शिरकत
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा के साथ आगामी "महंगाई हटाओ" महारैली के आयोजन हेतु, गठित विभिन्न समितियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उदयपुर के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने भी अपनी बात रखी तथा प्रदेश अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि उदयपुर और भीलवाड़ा से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जयपुर रेली में सम्मिलित होंगे। भीलवाड़ा में इस रैली में बीस हज़ार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओ को पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से जिले को छह विधानसभा से प्रत्येक विधानसभा में पचास बसे आवाटित की गयी है और पंचायत समिति वाइज प्रभारी नियुक्त किये गये है जो जयपुर आने और जाने की समस्त व्यवस्थाओं को अंजाम देंगे। सभी बसें 12 दिसम्बर प्रातः छह बजे तक अपने क्षेत्र से जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी ,इन विधान सभाओं के हारे जीते विधायक नाश्ते और खाने, ठहराने की व्यवस्था करेंगे। जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने बताया की भीलवाड़ा शहर के लिए दस बसें आवंटित की गयी है इसके अतिरिक्त अस्सी जीप कारें भी जयपुर जायेगी। सभी हारे जीते पार्षद भी अलग से जीप को ज़रिये कार्यकताओं के साथ रैली में शामिल होंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी तथा पूर्व नगर परिषद सभापति ओम नारानिवाल अलग से कार्यकर्ताओं को जयपुर रैली में ले जाने के लिए प्रमोट कर रहे है। कांग्रेस के दोनो ब्लाक अध्यक्ष हेमेन्द्र शर्मा तथा मंजू पोखरना ने भी दो बार क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकताओं की मीटिंग लेकर जयपुर को रैली में कार्यकताओं को भाग लेने के लिए तैयार रहने को कहा है।